हरिद्वार, 27 अप्रैल . कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने धर्मनगरी पहुंचकर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और देहरादून में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में शामिल होने का आह्वान किया.
भेल स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाज का शोषण बढ़ता जा रहा है. समाज के अच्छे युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाए. सरकार निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त कर रही. सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. डिग्री है पर नौकरी नहीं है. संगठन में गुटबाजी बहुत अधिक हो रही है. सबसे पहले इसे दूर किया जाए. संगठन में कार्यकर्ताओं का सम्मान भी होना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि 30 अप्रैल को देहरादून में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में दलित समाज के लोगों की भागीदारी होनी है. सभी को एकजुट होकर चलना होगा. देश संविधान से चलेगा और सरकार संविधान समाप्त करना चाहती है. उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके हाथों को मजबूत करने के लिए संविधान बचाओ रैली की जा रही है.
इस अवसर पर अनुसूचित विभाग के ग्रामीण जिलाध्यक्ष इसम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष कैलाश चंद, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, नितिन तेश्वर, वरुण बालियान, तीर्थपाल रवि, सीपी सिंह, बीएस तेजियान, अमित नौटियाल, अमित चंचल, रकम सिंह, वेदपाल, पप्पू वाल्मीकि, पीएल कपिल, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कनाडा: वैंकूवर में कार के भीड़ में घुसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
कनाडा में कैसे होता है प्रधानमंत्री का चुनाव, जानिए रेस में कौन-कौन हैं शामिल
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार ⤙
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया, कहा- गलत तरीके से खाने से पाइल्स और कब्जियत की बीमारी से राहत नहीं मिल सकती ⤙
यौन शक्ति बढ़ाने के लिए बेहतरीन ड्राई फ्रूट्स