गुरुग्राम, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित एसपीआरईई -2025 एवं एमनेस्टी योजना-2025 की जानकारी देने के लिए उप-क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम द्वारा जागरुकता सेमिनार आयोजित किया गया। सदर बाजार स्थित अग्रवाल महासभा में गुरुवार को यह सेमिनार हुआ। इस अवसर पर गुरुग्राम व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोशन लाल मीना, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष मंदीप कुमार गोयल, गुरुग्राम व्यापार मंडल के महासचिव नरेश बंसल तथा गुरुग्राम औद्योगिक एवं नियोक्ता संघ के 60 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप-निदेशक सचिन सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ईएसआईसी द्वारा प्रारंभ की गई एसपीआरईई योजना-2025 कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं को पंजीकरण का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करती है। यह योजना न केवल कार्यस्थल को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि श्रमिकों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का मजबूत भरोसा भी प्रदान करती है। यह योजना एक जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी, जिसके अंतर्गत अपंजीकृत नियोक्ता बिना किसी निरीक्षण अथवा पेनल्टी के ईएसआईसी पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में शिमला में हुई ईएसआईसी की 196वीं बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त एमनेस्टी योजना-2025 के अंतर्गत ईएसआई अधिनियम से जुड़े न्यायिक विवादों के समाधान एवं अनुपालन को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह योजना एक अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी। उपनिदेशक ने स्पष्ट किया कि अपंजीकृत नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल एवं श्रम सुविधा पोर्टल के माध्यम से बिना किसी बकाया मांग या निरीक्षण के अपनी इकाइयों और कर्मचारियों का पंजीकरण कर सकते हैं। इस दौरान नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से पंजीकरण वैध माना जाएगा।
सेमिनार में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें व्यापार मंडल एवं औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी शंकाएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए। उप-क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनकर आश्वासन दिया कि इन्हें मुख्यालय स्तर पर संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सीमा कपूर, आशीष साहू, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास लोचाव, मनोज सचदेवा, जे.पी. यादव, अंकित पन्नू, गोविन्द प्रसाद मोदी एवं कार्यालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
2026 Volkswagen Tera SUV : स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
Hyundai Venue EV 2026 : इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, यकीन करना मुश्किल
Manoj Tiwary On Shreyas Iyer: थम नहीं रहा श्रेयस अय्यर को लेकर बवाल, अब इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा बम!
चुराए हुए वोट से बनी सरकार क्या करेगी सेवा?' राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा वार
जीवन में दुर्घटनाएं... डरकर रुकना नहीं है, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया पिता से मिली सीख का जिक्र