जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लूटपाट करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने ट्रक को साइड में दबाकर रुकवाया था और फिर चालक का अपहरण कर मारपीट कर पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार व वारदात में प्रयुक्त ट्रक व बाइक सहित फेक नंबर प्लेट जब्त की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लूटपाट करने वाले बदमाश अमित चौधरी (18) निवासी नदबई भरतपुर हाल श्रीनिवास नगर मुरलीपुरा, प्रभात सैनी (18) निवासी नदबई भरतपुर, रूपेश शर्मा उर्फ ओपी (24) निवासी नदबई भरतपुर हाल श्रीनिवास नगर मुरलीपुरा, हरिओम चौधरी (20) निवासी एमआईए अलवर, विष्णु सैनी (24) निवासी कठूमर अलवर और रवि कुमार जाटव (22) निवासी उद्योग नगर अलवर को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए बदमाश अमित चौधरी, प्रभात सैनी और रूपेश के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ट्रक व बाइक जब्त की है। इसमें ट्रक की फेक नंबर प्लेट,बाइक की 5 फेक नंबर प्लेट व लूटा गया माल मिला है।
थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि 16 अगस्त की रात को ट्रक ड्राइवर कन्हैया दास के साथ वारदात हुई थी। जो विश्वकर्मा जयपुर से वह कंपनी का कूरियर माल भरकर दिल्ली जाने के लिए निकला था। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चढ़ते ही ओपन बॉडी ट्रक ने साइड दबाकर भगवती नर्सरी के पास रोक लिया। ओपन बॉडी ट्रक में से चार—पांच बदमाश उतरकर आए। मेरे ट्रक के केबिन में चढ़कर मारपीट की। पिस्तौल दिखाकर खलासी साइड में पटक दिया और चालक का अपहरण कर ट्रक को बदमाश चलाकर सर्विस रोड पर वनपाल ऑफिस के पास ले गए। मारपीट कर मोबाइल, पर्स, डेबिट कार्ड, ट्रक स्टेपनी और तेरह कार्टन कूरियर के लूटकर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने हाईवे पर बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज के आधार पर बदमाशों के बाइक से रेकी करने का फुटेज मिला। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश लूटे गए माल बढ़ारणा तलाई विश्वकर्मा के पास बेचने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध बदमाशों को धर-दबोचा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बिपिन चन्द्र: इतिहास को जीवंत करने वाले कथाकार, सामाजिक मुद्दों पर छोड़ी अहम छाप
घरेलू और वैश्विक स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही आगे: प्रभात रंजन
पीयूष गोयल ने यूएई के विदेश व्यापार मंत्री का किया स्वागत, निवेश पर हुई चर्चा
पीएम मोदी की चीन यात्रा से भारतीय समुदाय और चीनी कारोबारियों को बड़ी उम्मीदें
प्रेम कुमार के बेटे कौशिक की भव्य शादी, परिवार ने दी बधाई