मीरजापुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जनपद में लालगंज मंडल के बापू उपरौध इंटर कॉलेज में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में रन फॉर यूनिटी–एकता यात्रा और सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अभियान के तहत सम्पन्न हुआ.
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उपस्थित रहे. जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का समर्पण, संगठन क्षमता और एक भारत के प्रति दृष्टिकोण आज भी देश को दिशा दे रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पटेल जी की विचारधारा से प्रेरित बताया.
मुख्य अतिथि ने कहा कि लौह पुरुष पटेल का जीवन कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.
विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने न्याय आधारित राष्ट्र का निर्माण किया, उसकी रक्षा करना हर Indian का कर्तव्य है.
इसके बाद भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर एकता यात्रा को रवाना किया, जो लालगंज बाजार होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरकर पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई. कार्यक्रम में जय सिंह, प्रमिला बिंद, सुजीत मोदनवाल, ज्ञान प्रकाश दूबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

मानसिक रूप से बीमार महिला का परिवार शादी के लिए गया था बाहर, दरिंदे ने अकेला देख की हैवानियत, बेंगलुरु की घटना चौंकाने वाली

जितेंद्र को यूें देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा

बैग में हिजाब, आधार कार्ड पर बुर्के वाली तस्वीर... मॉडल खुशबू को कासिम ने बना दिया था 'मुस्लिम'?

लाल किले के पास ब्लास्ट... न्यू लाजपत राय मार्केट में मिला बॉडी पार्ट तो जांच में जुटी FSL और दिल्ली पुलिस की टीम

कौन हैं ऋतु पुनिया? यूपी सरकार ने पीलीभीत ADM को वेटिंग लिस्ट में क्यों डाल दिया





