धर्मशाला, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बीते 11 अक्टूबर को 6 किलो 44 ग्राम चरस के मामले में मुख्य नशा तस्कर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पूर्व में गिरफतार आरोपितों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं. जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-2 स्थानों पर की जा रही थी. इसी कड़ी में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए इस मामले में शामिल मुख्य नशा तस्कर को शुभकर्ण पुत्र रवि कुमार निवासी समकेहड़ तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को चंडीगढ़ से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है.
गौरतलब है कि नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये Police Station नूरपुर के अधीन मुकाम कंडवाल में नांकाबदी के दौरान आल्टो कार में सवार अनु कुमार पुत्र धनी राम निवासी गांव त्ररेला डाकखाना बल्ह, तहसील पधर जिला मंडी, सुरेश कुमार पुत्र सुख राम निवासी गांव द्रोण तहसील पधर जिला मंडी व राम लाल पुत्र कली राम निवासी गांव द्रोण तहसील पधर जिला मंडी के कब्जे से 6 किलो 044 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी. जिस पर उपरोक्त आरोपितों के विरुद्ध थाना नूरपुर में अभियोग मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था.
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी शुभकर्ण पुत्र रवि कुमार का एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिस पर नशा तस्करी के अन्य भी मामले भी दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

Stocks to Buy: आज Wockhardt और Gravita India समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के सिग्नल

आज का धनु राशिफल 4 नवंबर 2025 : मिश्रित फलदायक रहेगा दिन, विवादों से रहें दूर

4 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : अप्रत्याशित धन लाभ होगा, पत्नी से हो सकती है बहस

मुंबई एयरपोर्ट 20 नवंबर को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, आपकी फ्लाइट कैंसल तो नहीं? चेक करके ही घर से निकलें

4 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में बदलाव आ सकता है, लव लाइफ अच्छी रहेगी





