उत्तरकाशी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हिना गांव में अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी. भालू ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी. जिला अस्पताल में महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है.
इधर घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से तत्काल भालू को पकड़ने और क्षेत्र में गस्त देने की मांग कर रहे है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.साथ ही उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

पहले दिल्ली फिर बिहार! BJP के पूर्व सांसद ने 10 महीने में 2 जगह डाला वोट, फोटो से मचा बवाल

पश्चिम बंगाल ओबीसी लिस्ट विवाद : हाईकोर्ट की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी, कहा- मामला लंबित है तो सुनवाई क्यों?

जुबिन गर्ग मामले में असम के मुख्य सूचना आयुक्त भास्कर ज्योति महंत का इस्तीफा, भाई श्यामकानु हुए अरेस्ट, फेसबुक पर क्या कहा?

बदलाव के मूड में बिहार की जनता: कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया

रन बनाए, विकेट झटके और टीम इंडिया को दिलाई जीत, फिर भी अक्षर पटेल क्यों नाखुश हैं?




