-आरोपित को अदालत द्वारा पांच केसों में किया गया था भगोड़ा घोषित
गुरुग्राम, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली, गुरुग्राम और नूंह में 16 वाहन चोरी के मामलों में भगोड़ा गैंगस्टर जाहिद (30) को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में उसके बाएं पैर में गोली लगी। वह पांच मामलों में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित था।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 2 सितंबर को सेक्टर-39 अपराध शाखा को सूचना मिली कि बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति अवैध हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने गुरुग्राम से सोहना की तरफ जा रहे हैं। उप-निरीक्षक मोहित की ओर से इस सूचना को अधिकारियों व पुलिस कन्ट्रोल रुप को सूचित करते हुए पुलिस छापेमारी टीम गठित की गई। अपराधी को पकडऩे के लिए उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरण (बुलेट प्रुफ जैकेट व हथियार इत्यादि) सहित सोहना व उसके पास के एरिया में नाकाबन्दी करने के लिए पहुंची। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश करनी शुरु की। गांव रायपुर से सोहना की तरफ से काले रंग व बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक की गति तेज कर दी। वह पुराना अलवर-सोहना रोड की तरफ चल दिया। पुलिस टीम ने बाइक का पीछा किया और आगे नाकाबन्दी पर तैनात पुलिस टीम को फोन करके बाइक सवार के बारे में सूचना दी।
नाके पर पुलिस टीम द्वारा जब उसे रुकवाने की कोशिश की तो उसने बाइक नहीं रोकी और बेरिगेट में सीधी टक्कर मारी। बैरिगेट से टकराने के कारण वह व्यक्ति नीचे गिर गया। पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए तिकोना पार्क की तरफ रोड पर भागने लगा। पुलिस द्वारा हवाई फायर करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, किन्तु उसने फिर से पुलिस टीम पर फायर किया तो गोली उप-निरीक्षक मोहित की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही में उस व्यक्ति के पैरों की तरफ गोली चलाई तो गोली उस लड़के के बाएं पैर पर लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया और पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जाहिद (उम्र 30 वर्ष) निवासी गांव झिमरावट थाना पिनगवा जिला नूंह बताया। पुलिस ने उसे घायलावस्था में सोहना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालकर तथा पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने पर आरोपी के खिलाफ मंगलवार को पुलिस थाना शहर सोहना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से एक बाइक, एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस तथा घटनास्थल से चार खोल कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उसके खिलाफ जिला गुरुग्राम, जिला नूंह व दिल्ली में वाहन चोरी करने के 16 केस दर्ज हैं। उसे पांच केसों में अदालत द्वारा भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया हुआ है। आरोपी अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।
—-
(Udaipur Kiran)
You may also like
नैनीताल की ये नमकीन क्यों बना रही है सबको दीवाना? विदेशों तक पहुंचा ये जादुई स्वाद!
केदारनाथ, हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने का रास्ता साफ, केंद्र-उत्तराखंड सरकार के बीच हुआ एग्रीमेंट साइन
बांग्लादेश की 14 वर्षीय लड़की का दिल दहला देने वाला यौन शोषण मामला
Amyra Dastur Sexy Video: बिकिनी पहन अमायरा दस्तूर ने समुन्दर में लगा दी आग, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस
क्या वो सच में 14 साल के हैं? वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर राजस्थान रॉयल्स के सीनियर खिलाड़ी ने उठाया सवाल! जानें क्या कहा