हरिद्वार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांव मुंडाखेड़ा कला के ग्रामीणों में देर रात उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अचानक आधी रात को एक विशाल मगरमच्छ गांव के ही मदनपाल के घर में घुस आया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
करीब रात एक बजे हुई इस घटना ने ग्रामीणों को नींद से जगा दिया और देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही लक्सर वन विभाग की टीम सेक्शन ऑफिसर अनीश कुमार सैनी के नेतृत्व में वनकर्मी सुमित कुमार सैनी, शिव कुमार और गुरजंट सिंह मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया। उसे सुरक्षित जाल में डालकर पुनः उसके प्राकृतिक आवास स्थल में छोड़ा गया।
सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और आवासीय क्षेत्र में घुसने से खतरा बढ़ गया था। हमारी प्राथमिकता थी कि किसी को नुकसान न पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग और टीम की सतर्कता से रेस्क्यू सफल रहा।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदियां और नाले उफान पर हैं, साथ ही खेतों और खलिहानों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण जंगली जीव अपने भोजन और सुरक्षित स्थान की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों की ओर चले आते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Skincare : सुंदरता के लिए रामबाण है कच्चा दूध, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
क्या टकराव है, सरजी! विपक्ष और चुनाव आयोग का झगड़ा पहले जैसा क्यों नहीं है?
17 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनीˈ लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
Chennai Police Files Case On ED: तमिलनाडु और केंद्र में फिर टकराव के आसार, मंत्री पर छापा मारने वाली ईडी टीम पर चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया केस