उज्जैन, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से गत 20 सितंबर को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन Examination हुई थी. इस Examination में उज्जैन जिले की साक्षरता टीम तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर आई है.
शुक्रवार को जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अशोक त्रिपाठी तथा जिला साक्षरता के संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस Examination में 90 हजार असाक्षरों को शामिल करने का लक्ष्य उज्जैन जिले को मिला था. जिले की साक्षरता ने इस लक्ष्य से अधिक याने 91 हजार 116 असाक्षरों को Examination में शामिल करवाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. निरंतर प्रयास करने से उज्जैन जिला तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल के संचालक द्वारा प्रथम स्थान आने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस प्रशस्ती पत्र एवं शिल्ड को अशोक त्रिपाठी ओर संजय शर्मा ने कलेक्टर रौशनकुमार सिंह को सौपा. इस पर सिंह ने जिले की पूरी साक्षरता टीम को शुभकामना दी है.
त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष-2011 की जनगणना अनुसार जिले में 5 लाख 11 हजार निरक्षर थे, जिसमें 3 लाख 9 हजार असाक्षरों को मूल्यांकन Examination के माध्यम से नवसाक्षर बनाया गया. निरंतर प्रयास से उज्जैन जिले ने तीसरी बार उक्त Examination में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल में 15 अक्टूबर को समीक्षा की गई. इसमें राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिन्दर सिंह ने उज्जैन जिले को सर्वाधिक Examination र्थियों को शामिल करने पर सम्मान पत्र एवं शील्ड प्रदान की थी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
हरिद्वार में हाईवे किनारे मिली महिला की जली हुई लाश, नहीं हो पाई पहचान
दीपावली और छठ पूजा पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से बढ़ेगी यात्री सुविधाएं
क्या PSL का भी बॉयकॉट करने वाले हैं राशिद खान, अपनी सोशल मीडिया बायो से हटाया 'लाहौर कलंदर्स' का नाम
पाब्लो एस्कोबार: एक पिता की अनोखी कहानी और उसकी दास्तान
बिस्तर पर इस लड़की के साथ हर रात आकर सोते` हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग