हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात गंगनहर को बंद कर दिया गया है. दरअसल हर साल दशहरा से दीपावली तक गंगनहर को बंद करके वार्षिक रखरखाव और मरम्मत के कार्य किए जाते हैं.
बीती रात Uttar Pradesh सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगनहर को बंद कर दिया है. अब अगले 20 दिन गंगनहर बंद रहेगी और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे, हालांकि हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए कुछ पानी छोड़ा जाएगा.
दीपावली की रात को गंगनहर को फिर से खोल दिया जाएगा. Uttar Pradesh सिंचाई विभाग हर वर्ष गंगनहर को हरिद्वार से लेकर कानपुर तक मरम्मत के नाम पर बन्द करता है. गंगनहर बंद होने से हरिद्वार की फिजा सूनी-सूनी नजर आयीं.
गंगनहर बंद होते ही गंगा से खजाना ढूढ़ने वालों की गंगा में देर रात से ही भीड़ है. गंगा हरिद्वार में जाने कितनों का पेट पालती है. जब वह कल कल बहती है तब भी जीवनदायिनी बनी रहती है और जब नहीं बहती तब भी लोगों का पेट भरती है. देर-रात जब गंगनहर बंद हुई हजारों की संख्या में पहले से घाटों पर गंगा सूखने की प्रतीक्षा कर रहे गरीब और गंगा ढूंढने वाले लोग गंगा में टार्च कुदाल खुरपी लेकर उतर गये और गंगा से सिक्के, सोना-चांदी जेवरात आदि खोजने में जुट गए. फिर जिसकी जो किस्मत थी उसे वो मिला भी.
दरअसल वर्ष भर देश-विदेश से आनेवाले श्रृद्धालु गंगा में अपनी मन्नतों के लिए सामर्थ्य अनुसार सिक्के सोना-चांदी चढ़ाते हैं. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए अस्थि विसर्जन में भी अस्थियों के साथ ही मृतक के आभूषण भी प्रवाहित किये जाते हैं. काल सर्प दोष और अन्य निवारण के लिए भी लोग गंगा में सोना चांदी डालते हैं. इसके लिए लोग गंगा बंदी की प्रतीक्षा करते हैं. गंगा सूखने पर मां भी किसी को निराश नहीं करती और सबकी झोलियां भर देती है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
स्टूडेंट्स के लिए 10 फ्री AI टूल्स, ये पढ़ाई को बना देंगे आसान और मजेदार
IND vs WI 2025, 1st Test Day 2: राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों के बाद भारत मजबूत स्थिति में; बढ़त 250 पार
गोल्डन डक... पाकिस्तान को धोने वाले अभिषेक शर्मा को किसकी नजर लग गई, फॉर्मेट बदलते ही बल्ले को लगी जंग
ट्रैफिक में युवक द्वारा लड़की पर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मृणाल ठाकुर प्रियंका चोपड़ा को देखकर हुईं इमोशनल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल