Next Story
Newszop

फिल्म 'जाट' की कमाई में आई गिरावट, 14वें दिन 1.09 करोड़ रुपये की कमाई

Send Push

साउथ के प्रसिद्ध निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. खास बात यह रही कि इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म से दर्शकों और निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही. अब रिलीज के 14वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई मानी जा रही है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘जाट’ ने अपने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 1.09 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 79.22 करोड़ रुपये हो गया है. इस एक्शन ड्रामा में सनी देओल के सामने रणदीप हुड्डा मुख्य खलनायक के तौर पर नजर आ रहे हैं. रणदीप की दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है. विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है.

बीते दिन सनी ने ‘जाट’ के सीक्वल का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था, ‘अपने नए मिशन पर निकला जाट. ‘जाट 2′ के लिए हो जाएं तैयार.’ रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ‘जाट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. फिल्म का प्रीमियर अगले महीने की शुरुआत तक हो सकता है. बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ का सामना अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी 2’ से हो रहा है.

———————-

/ लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now