दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से sunday को हो गई. जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी.
इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया. जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई. सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

37 के हुए किंग कोहली: विराट कोहली द्वारा जीते गए शीर्ष आईसीसी पुरस्कारों और उपलब्धियों पर डालें एक नजर

मां की मौत के बाद खुला था इस स्टार की बहन का भेद! गर्लफ्रेंड ने ही लगाया यौन शोषण का आरोप, होना पड़ा अंडरग्राउंड

पिता मुस्लिम, मां हिंदू… इमरान हाशमी का बेटा किस धर्म को मानता है? एक्टर ने खोला चौंकाने वाला राज!

ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीते, ये पद पाने वाले पहले मुस्लिम होंगे

भारतीय मूल की गजाला हाशमी ने जीता वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद का चुनाव, इस पद पर पहुंचने वाली पहली मुस्लिम




