भाेपाल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरु नानक जयंती आज बुधवार काे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. मप्र में भी गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर कई आयोजन होंगे. राजधानी भाेपाल के गुरुद्वारों को रंगबिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है. गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारों में लंगर होंगे. यह त्योहार हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था. गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. Chief Minister डाॅ. माेहन यादव ने गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
Chief Minister डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा हम सभी के आराध्य, सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु, परम श्रद्धेय गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कोटिश: नमन करता हूं. सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! उन्होंने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से मानवता के लिए प्रेम, सद्भाव, करुणा और सेवा के सन्मार्ग पर सदा चलते रहने की प्रेरणा दी. उनका संपूर्ण जीवन वंदनीय और अनुकरणीय है.
Chief Minister डाॅ. यादव ने एक अन्य संदेश में लिखा आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सबके जीवन में सौभाग्य, सकारात्मकता, आरोग्यता और समृद्धि के दिव्य दीप सदा जलते रहें, यही प्रार्थना है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

नोएडा प्राधिकरण ने मोदी मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना, सफाई में लापरवाही की वजह से ऐक्शन

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

टॉप-2 में अमूल और इफको की ग्लोबल रैंकिंग, पीएम मोदी ने कहा- कोऑपरेटिव सेक्टर बदल रही जिंदगियां

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

निकल गई डोगेश भाई की सारी होशियारी! आइसक्रीम समझकर खाली मिर्च, वायरल वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट




