लखनऊ, 09 मई . राष्ट्र सेविका समिति का प्रवेश शिक्षा वर्ग इस बार आदर्श विद्या मंदिर सेक्टर 17 गीतापुरम उन्नाव में लगेगा. इस वर्ग में अवध और कानपुर प्रान्त की बहनें प्रशिक्षण लेने आयेंगी. प्रवेश शिक्षा वर्ग 18 मई से शुरू होगा और 02 जून को समाप्त होगा. अवध प्रान्त की प्रान्त कार्यवाहिका यशोधरा दीदी ने बताया कि इस वर्ग में वही बहनें आयेंगी जिन्होंने सात दिन का प्रारम्भिक वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है. संगठन कार्य में कहीं न कहीं सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रही हैं, वे बहनें प्रवेश शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं.
यशोधरा दीदी ने कहा कि निष्ठायुक्त अनुशासन संगठन का प्राण है. जीवन श्रद्धा युक्त हो. श्रद्धा से ही कार्य के प्रति समर्पण भाव का निर्माण होता है. ऐसे श्रद्धा व समर्पण के भाव का निर्माण राष्ट्र सेविका समिति वर्ष 1936 से सामाजिक सांस्कृतिक व बौद्धिक धरातल पर अपनी शाखाओं के माध्यम से कर रही है. संगठन किस प्रकार कार्य करता है, ऐसे विषयों को समझने के लिए शिक्षा वर्गों का आयोजन प्रति वर्ष होता है.
/ बृजनंदन
You may also like
पहेली: पेड़ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? ˠ
गणित की इस पहेली ने किया सबके सिर में दर्द, कोई नहीं बता पाया सही जवाब. क्या आप में है दम? ˠ
भारत की क्रेडिट रेटिंग को मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने 'स्थिर' प्रवृत्ति के साथ 'बीबीबी' में किया अपग्रेड
हमारे लोग... जम्मू-कश्मीर के इस क्रिकेटर ने भारतीय सेना के लिए क्या कहा, आप भी जानिए
IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद विदेशी क्रिकेट बोर्ड को सता रही है खिलाड़ियों की चिंता