चंपावत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . चंपावत में रजत जयंती वर्ष समारोहों की शुरुआत स्वच्छता अभियान के साथ हुई. जिलाधिकारी मनीष कुमारेन्द्र के मार्गदर्शन में 01 से 11 नवंबर तक चलने वाले इन आयोजनों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अभियान का उद्देश्य रजत जयंती वर्ष को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनभागीदारी से जोड़ना है.
चंपावत नगर पालिका परिषद ने डिप्टेश्वर पार्क और घाट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें स्थानीय नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और पर्यावरण मित्र शामिल हुए. टनकपुर नगर पालिका परिषद ने वार्ड नंबर 1 और शारदा घाट पर विशेष सफाई अभियान के तहत कीटनाशक छिड़काव और जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं. इस दौरान लगभग 90 किलोग्राम सूखा कूड़ा और 30 किलोग्राम गीला कूड़ा एकत्र किया गया.
बनबसा नगर पंचायत में बस स्टैंड से शहीद स्मारक तक सफाई अभियान चलाया गया. इसके बाद अध्यक्ष और सभासदों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम के तहत पौधारोपण कर स्वच्छता को हरियाली से जोड़ा.इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि Uttarakhand की रजत जयंती गर्व और आत्मचिंतन का अवसर है. यह हमें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक विकास के संकल्प को सशक्त करने की प्रेरणा देती है.
इस कार्यक्रम में चंपावत नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रेमा पांडे, बनबसा नगर पंचायत की अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, एनआरएलएम समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

Haryana News: पेपरलेस रजिस्ट्री करने वाला पहला राज्य बना हरियाणा, CM बोले- लोगों को अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

जाह्नवी के तट पर चार दिवसीय काशी गंगा महोत्सव का भव्य आगाज, राजघाट पर जुटे संगीत के रसिक

संघ के स्वयंसेवकों ने कठिन परिस्थितियों में सेवा कार्य किया : डा. दिनेश शर्मा

खूबसूरतीˈ ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस﹒

PMˈ Modi के पास कितने निजी वाहन हैं? संख्या जान भूल जाएंगे गिनती!﹒




