बर्दवान, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा को लेकर अब बंगाल और बांग्ला विरोधी छवि का आरोप खुद पार्टी के ही पंचायत सदस्य ही लगाने लगे हैं। हाल ही में अन्य राज्यों में बंगालियों पर लगातार अत्याचार के आरोपों के बीच बर्दवान जिले की एक भाजपा पंचायत सदस्य ने पार्टी छोड़ दी और रविवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निमो-2 ग्राम पंचायत क्षेत्र के महेशडांगा कैंप उत्तरपाड़ा बूथ की भाजपा सदस्य बुल्टी जाना मंडल ने रविवार को तृणमूल का झंडा थामकर पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल हो गईं। उन्होंने कहा कि तृणमूल के विकास कार्यों पर भरोसा करते हुए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने की इच्छा से उन्होंने यह निर्णय लिया।
रविवार को ही बुल्टी देवी ने मेमारी ब्लॉक तृणमूल नेतृत्व को एक चिट्ठी लिखकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई। ब्लॉक अध्यक्ष नित्यानंद बनर्जी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा द्वारा बंगाल और बंगालियों पर हो रहे अत्याचार और बंगाल को तोड़ने की साजिश के विरोध में तथा ममता बनर्जी और तृणमूल के विकास कार्यों में शामिल होने के उद्देश्य से मैं तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहती हूं।
पत्र पाकर ब्लॉक अध्यक्ष ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया और रविवार को पार्टी के झंडे के साथ उनका स्वागत किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटन खिलाकर मालकिन को` करता था खुश 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी
चेन्नई में पति की अजीब हरकत: पत्नी ने किया गिरफ्तार
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर` मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
देश कभी गुलाम ना हो इसलिए डॉ.हेडगेवार ने की संघ की स्थापना: डॉ.मुजार जी त्रिपाठी
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का` संकेत है? एक्सपर्ट से जानें