जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रज की तरह ही छोटीकाशी जयपुर भी इन दिनों श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में रंगी हुई है। कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन की तरह यहां भी उल्लास और उमंग के साथ कृष्ण भक्ति की लहरें हिलोरे मार रही हैं।
जयपुर के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में सजावट और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम चरम पर हैं। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर भव्य सजावट के साथ तैयार है, जहां लाखों भक्तों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी, इस्कॉन टेंपल, अक्षय पात्र सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों का उत्साह चरम पर है।
इस बार कान्हा के जन्मोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मंदिरों में विशेष पुष्प और विद्युत सजावट की जा रही है। 16 अगस्त की रात 12 बजे जैसे ही लाला का अवतरण होगा, मंदिरों में शंखनाद, घंटानाद और “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष गूंज उठेंगे।
जयपुर के सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। अनुमान है कि जन्माष्टमी पर्व पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मुख्य आयोजन 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होगा, जबकि 17 अगस्त को नंदोत्सव की धूम रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
दानिया खान की 'रहस्यमयी' लव स्टोरी, पहले बोला- सनातन धर्म अपनाया, शादी की, अब बोली- न धर्म बदला, बिना शादी साथ रहूंगी…
मुंबई के विक्रोली इलाके में भूस्खलन के कारण दो लोगों की मौत हुई, दो घायल
वोट चोरी का शिगूफा छोड़, ये लोग ढोंग कर रहे हैं: गिरिराज सिंह
Yoga for Stress Relief : काम का तनाव अब नहीं! योग और मेडिटेशन से पाएं मानसिक सुकून
गोरखपुर: ससुराल में पत्नी ने किया बेइज्जत…घर आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम