उज्जैन, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वर्षा के आंकड़े किसानों के साथ आम आदमी की चिंता भी बढ़ा रहे हैं। शिप्रा नदी में जहां अभी तक मौसम की पहली बाढ़ नहीं आई, वहीं झमाझम बारिश के इंतजार में जल स्त्रोतों का गला सूख गया। गंभीर बांध भी यशवंत सागर के सायफन चलने का इंतजार कर रहा है। इस बीच सोमवार को शहर में दोपहर बाद जहां धूप निकली वहीं आसमान पर बादलों की आवाजाही होती रही,लेकिन वे बरसे नहीं। भादौ में सावन के सेरे बनकर निकल गए।
भू अभिलेख शाखा के अनुसार जिले की सभी तहसीलों में सर्वाधिक वर्षा तराना तहसील में 719 मिमी दर्ज की गई है। इसीप्रकार सबसे कम वर्षा माकड़ोन में मात्र 324 मिमी दर्ज की गई है। इधर सोमवार सुबह तक पिछले 24 घण्टों में जिले में औसत 3.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान उज्जैन तहसील में 4, खाचरौद तहसील में 12, नागदा तहसील में 6.3 बडऩगर तहसील में 6 और माकड़ौन तहसील में 5 मिमी वर्षा हुई है। इस तरह अभी तक जिले मे औसत 535.4 मिमी वर्षा हो चुकी है।
इस वर्षाकाल में अभी तक उज्जैन तहसील में 560, घटिट्या में 567.5, खाचरौद मे 641, नागदा में 585.1, बडऩगर में 489, महिदपुर में 499, झार्डा में 616.4, तराना में 719 तथा माकड़ौन तहसील में मात्र 342 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 593, घटिट्या में 449.4, खाचरौद मे 490, नागदा में 809.1, बडऩगर में 470, महिदपुर में 601, झार्डा में 632.2, तराना में 642.1 तथा माकड़ौन तहसील में 569 मिमी वर्षा हुई है।
उज्जैन संभाग की स्थिति
उज्जैन संभाग में सबसे अधिक वर्षा नीमच जिले में और सबसे कम वर्षा शाजापुर जिले में दर्ज हुई है। संभाग में औसत वर्षा 916.9 मिमी हुई है।
उपायुक्त भू अभिलेख,उज्जैन संभाग के अनुसार संभाग मे इस वर्षाकाल मे अभी तक औसत वर्षा 661.9 मिमी हुई है। पिछले 24 घंटो में 25 अगस्त की सुबह तक संभाग में औसत 40.7 मिमी वर्षा हुई है। अभी तक इस वर्षाकाल में उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले मे औसत 535.4 मिमी,देवास जिले में 601.2 , शाजापुर जिले में 434.6,रतलाम जिले में 822.1, मदसौर जिले में 625.9, नीमच जिले में 899.1 तथा आगर मालवा जिले में 715 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधी मे उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले मे औसत 584 मिमी, देवास जिले में 766.9,शाजापुर जिले में 723.2, रतलाम जिले में 700.6 मिमी, मदसौर जिले में 635.2 मिमी, नीमच जिले में 699.3 मिमी तथा आगर मालवा जिले में 833.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी ।
उल्लेखनीय है कि संभाग के उज्जैन जिले की औसत सामान्य वर्षा 906.2, देवास जिले की 1067.1, शाजापुर जिले के 987.7, रतलाम जिले की 918.3, मंदसौर जिले की 826.5, नीमच जिले की 812.6 और आगर मालवा जिले की 899.9 मिमी है ।
उज्जैन शहर: शहर में इस वर्षा सत्र में अभी तक 22 इंच बारिश हो चुकी है। शहर का वर्षा औसत 36 इंच है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'