अमेठी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के अमेठी जनपद के संग्रामपुर ब्लॉक के सोनारी कनू गांव निवासी आदर्श पांडेय ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की Examination में देशभर में 28वीं रैंक प्राप्त कर न केवल जिले बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
आदर्श के पिता चंद्रभान पांडेय अमेठी तहसील में अमीन पद पर कार्यरत हैं तथा अमीन संघ के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि आदर्श ने अपनी शिक्षा लखनऊ पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक पूरी की. इसके बाद उन्होंने बी.ए. एलएल.बी. (इंटीग्रेटेड कोर्स) किया और फिर बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर स्वाध्ययन के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी की. सिविल सेवा Examination 2024 का परिणाम मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को घोषित हुआ, जिसमें कुल 1009 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. आदर्श ने प्री, मेंस और इंटरव्यू — तीनों चरणों को सफलता पूर्वक पार करते हुए 28वीं रैंक हासिल की.
अपने पुत्र की सफलता पर चंद्रभान पांडेय ने कहा कि यह सब ईश्वर की कृपा, पूर्वजों का आशीर्वाद और कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि आदर्श ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर मन में लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी कठिन Examination को जीता जा सकता है. आदर्श की इस सफलता से अमेठी सहित पूरे क्षेत्र में आदर्श की इस उपलब्धि पर गौरव और खुशी की लहर है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3 नवंबर को दुर्लभ योग में होगा सोम प्रदोष व्रत! शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना पुण्य फल, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

Achha Samay Aane Ke Sanket: किस्मत खुलने से पहले बदलने लगती है ये 4 चीजें, जानें आप पर तो नहीं हो रहा असर?

Aaj Ka Panchang ; आज है कार्तिक शुक्ल अष्टमी, एक क्लिक में यहाँ जानिए दिनभर के शुभ-अहुभ ,मुहूर्त और राहुकाल की जानकारी





