धर्मशाला, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Himachal Pradesh Indian जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी अब राजनीति नहीं, झूठ का शोध संस्थान चला रहे हैं. Haryana चुनाव में भाजपा पर लगाए गए उनके ‘वोट चोरी’ के आरोप हास्यास्पद और निराधार हैं.
परमार ने कहा कि राहुल गांधी को Bihar में आसन्न हार साफ़ दिखाई दे रही है, इसलिए वे पहले से ही बहाने गढ़ने में जुट गए हैं. sunday को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की जनता बार-बार नकार चुकी है. अब जब Bihar और Haryana में हार तय है, तो वे पहले से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान और किरेन रिजीजू द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए विपिन परमार ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा चुनाव के वक्त विदेश चले जाते हैं और फिर हार का ठीकरा लोकतंत्र पर फोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी रणनीति है जब जनता साथ न दे, तो ईवीएम या वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठा दो.
हिमाचल में सुक्खू सरकार बनी झूठ की प्रयोगशाला
विपिन सिंह परमार ने कहा कि Himachal Pradesh में Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार भी राहुल गांधी के ही रास्ते पर चल रही है. वादे बड़े, काम शून्य. उन्होंने कहा कि महिलाओं को, कर्मचारियों को, युवाओं को और किसानों को दी गई गारंटियां आज तक कागज़ों में दबी हैं. प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

फाइटर पायलटों का रक्षा कवच बना रहा चीन, अब सुपरसोनिक स्पीड पर भी खतरा नहीं, इजेक्टेबल कॉकपिट क्या होता है

7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, मैनेजर संग लिव इन रिलेशन, कौन है यूट्यूबर वंशिका, जिसने अपनी मां के साथ की मारपीट?

फाइनल अहमदाबाद, एक सेमीफाइनल मुंबई में... पाकिस्तान टॉप 4 में पहुंचा तो कहां होगा मुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप पर बड़ा अपडेट

एनडीए की होगी प्रचंड जीत, नीतीश कुमार बनेंगे सीएम: कृष्णा हेगड़े

Sexy Bhabhi Video : समुद्र किनारे भाभी ने दिखाई सेक्सी अदाएं, पतली कमर देख मचल उठा फैंस का दिल, वायरल हुआ वीडियो




