उज्जैन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में महाकाल मंदिर की व्यवस्था पर व्यंग्य करते हुए बनाए गए एक एआई जनरेटेड वीडियो को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने गुरुवार को महाकाल थाने को वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा हैं. वीडियो में एक युवक गर्भगृह के बाहर जुते पहन कर दिखाई दे रहा हैं.
वायरल वीडियो में डोरेमॉन मंदिर में प्रवेश करता है और गर्भगृह तक जाने की कोशिश करता है, जिसे एक गार्ड रोकता है. गार्ड जूते पहने हुए नजर आता है और कहता है, गैजेट नहीं, वीआईपी पास लगेगा. इसके बाद वीडियो में 250 रुपए में पास बेचता युवक भी दिखाया गया है, जिससे डोरेमॉन पास खरीदकर गर्भगृह में पहुंच जाता है. अंत में उसे जेल से निकलते दिखाया गया है. वीडियो में कई तथ्यात्मक गलतियां सामने आई हैं. मंदिर समिति के अनुसार, न तो गर्भगृह तक कोई जूते पहनकर पहुंच सकता है और न ही 250 रुपए वाले पास इस तरह खुलेआम स्टॉल लगाकर बेचे जाते हैं. इस तरह के वीडियो से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इसे सनातन धर्म पर कुठाराघात बताते हुए कहा कि वीडियो पूरी तरह आपत्तिजनक है.
थाने को भेजा पत्र
मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि यह वीडियो मंदिर की छवि धूमिल करने वाला है. इसे वायरल करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए एक पत्र महाकाल थाने को भेजा गया हैं. जल्द ही वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
कौन हैं रिवाबा जडेजा? क्रिकेट स्टार की पत्नी जिन्हे गुजरात कैबिनेट में मिली जगह, जानें उनसे जुडी ये बातें
RITES Jobs: राइट्स लिमिटेड में निकलीं वरिष्ठ तकनीकी सहायक की 600 नौकरियां, इस तरह करें आवेदन
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते` ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Travel Tips: दीपावली की छुटि्टयों में परिवार के साथ Trishla Farmhouse पर करें यादगार पार्टी
केंद्र सरकार ने पीएम गतिशक्ति योजना के तहत पांच मुख्य प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया