नई दिल्ली, 17 मई . भारतीय एथलीट पारुल चौधरी ने दोहा डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में छठा स्थान प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि आगामी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.
खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
शुक्रवार को सुहेम बिन हमद स्टेडियम में हुई इस प्रतियोगिता में पारुल ने 9:13.39 का समय निकाला. यह उनके ही 2023 विश्व चैंपियनशिप (बुडापेस्ट) में बनाए गए पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड 9:15.31 से बेहतर रहा.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
पारुल चौधरी ने 9:18.00 की क्वालिफिकेशन समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी करके इस साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
केन्या की चेरेटिच रहीं पहले स्थान पर
प्रतियोगिता में केन्या की फेथ चेरेटिच ने 9:05.08 के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. वहीं कतर की विनफ्रेड यावी ने 9:05.26 के समय के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. इथियोपिया की सेम्बो अल्मायेव ने 9:09.27 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए पोडियम पूरा किया.
पारुल का यह प्रदर्शन पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
—————
दुबे
You may also like
भोपाल-इंदौर समेत 39 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
जोधपुर में अवैध पटाखों का बड़ा भंडाफोड़! 117 कार्टन फिर हुए बरामद, मुख्य आरोपी यासीन पर शिकंजा कसना शुरू
आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स टीम से फिर जुड़े फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स
Walton Goggins और Aimee Lou Wood के बीच रोमांस की अफवाहें: पत्नी ने दी प्रतिक्रिया
एंजेलिना जोली ने कांस फिल्म महोत्सव में अपने लुक से सबको किया मंत्रमुग्ध