करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म से दर्शकों और निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, रिलीज के बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है. हर बीतते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब सातवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘केसरी 2’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 46.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार और उससे जुड़े भयावह घटनाक्रमों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इसमें अक्षय कुमार ने निडर वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अदालत में आवाज उठाई और न्याय की लड़ाई लड़ी.
फिल्म ‘केसरी 2’ इन दिनों सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर का सामना कर रही है. इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ भी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही आमिर खान और सलमान खान की आइकॉनिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लाया गया है. यह फिल्म 4 नवंबर 1994 को पहली बार रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन किया था राजकुमार संतोषी ने.
————————–
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
कार बम हमले में रूसी जनरल की मौत
दिल्ली में अब भाजपा की 'ट्रिपल इंजन' सरकार, राजा इकबाल बने नए मेयर
सऊदी अरब में 12,000 अफगान नागरिक फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ पकड़े गए
CSK vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: रविंद्र जडेजा को बनाएं कप्तान, ये 4 बैटर ड्रीम टीम में करें शामिल
सैफ अली खान की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू