अनूपपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान तहत गुरूवार को होमगार्ड एवं एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में तिरंगा ध्वज अनोखे ढंग से लहराया।
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत होमगार्ड एवं एसडीईएफआर के जवानों ने डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी तथा प्लाटून कमान्डर रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में तिरंगा ध्वज के प्रति समर्पण का भाव रख जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में तिरंगा ध्वज अनोखे ढंग से लहराया। होमगार्ड एवं एसडीईएफआर के जवान राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर नाव में सवार होकर ध्वज लहराकर देशप्रेम के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया।
होमगार्ड एवं एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी एवं समस्त स्टाफ के द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर जल में 3 नाव के साथ समस्त स्टाफ सवार हो कर हाथो में तिरंगा को लेकर तालाब में तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिए
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चोंˈ की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
शोले ने 50 साल पहले समाज के इन सांचों को दी थी चुनौती
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नीˈ GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
आरएसएस के 100 वर्ष : प्रधानमंत्री ने स्वयंसेवकों के योगदान को किया नमन
घुसपैठ से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने किया 'हाई पावर डेमोग्राफिक मिशन' का ऐलान