गुमला, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तेज रफ्तार से वाहन चला रहे नशे में धुत्त एक स्कूटी चालक युवक ने Monday को एक महिला काे टक्कर मार दी. इससे चैनपुर के ब्लॉक मोड़ निवासी सीता कुमारी (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना तब घटी जब सीता कुमारी अपने छोटे बच्चों के साथ घर के पास ही किसी काम से जा रही थी. जानकारी के अनुसार, ब्लॉक मोड़ के पास चैनपुर से आकाशी पकरीटोली जा रहे स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा (18) ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पैदल चल रही सीता कुमारी को ज़ोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक नशे में धुत्त था. दुर्घटना में सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा को भी चोटें आईं. बताया जा रहा है कि मृतका सीता कुमारी का बच्चा सुरक्षित है.
वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया. सीता कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि गुमला ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सोना पांडे के 'मस्त नैनो' के दीवाने हुए खेसारी लाल यादव, रिलीज किया नया सॉन्ग
लक्ष्मी पूजा के लिए जा रहे पुरोहित की सड़क हादसे में मृत्यु
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने की SEBI की नई पहल, UPI पेमेंट से पहले ऐसे जानें असली ब्रोकर की पहचान
आज बैंक खुला है या बंद? घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें!
दिवाली के बाद भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार! जानें कब है भाई दूज और तिलक का सबसे शुभ मुहूर्त