नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर, 2025 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में होगी। इस बैठक में जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब पर लाने के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक तीन और 4 सितंबर, 2025 को बैठक होगी। बैठक के दोनों दिन के सत्र सुबह 11 बजे शुरू होंगे। जीएसटी परिषद की विचार-विमर्श से एक दिन पहले, 2 सितंबर को नई दिल्ली में ही अधिकारियों की एक बैठक होगी।
हालांकि इस बैठक की विस्तृत एजेंडा और आयोजन स्थल की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दशहरा-दिवाली त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले जीएसटी की दरों में कटौती लागू हो जाए, जिससे त्योहारों में उपभोक्ताओं और व्यवसायों को संभावित राहत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाला भारत की सर्वोच्च निकाय जीएसटी परिषद ही है। इस वर्ष दिवाली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
भारत से MBBS के बाद US में बनना है डॉक्टर? 5 स्टेप्स में समझें कैसे मिलेगी प्रैक्टिस की इजाजत
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM