जलपाईगुड़ी ,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । ‘आप चैन से सोए’, हम संभाल लेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को आश्वासन दिया है। दरअसल पड़ोसी देश नेपाल अशांति की आग में जल रहा है। मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी में खड़े होकर इस पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार एक-दो दिन में सभी को नेपाल से वापस लाने की पहल करेगी। जल्दबाजी न करें और खुद खतरा मोल न लें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर है। बुधवार को वह जलपाईगुड़ी में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने चाय श्रमिकों को भूमि के पट्टे वितरित करने सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास की। इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ‘एवरेस्ट के देश’ (नेपाल) में अस्थिर स्थिति के बारे में राज्यवासियों को आश्वस्त करते कहा कि हमारे पड़ोसी देश समस्या में हैं। मैं कल पूरी रात उत्तरकन्या में थी। आप चैन से सो सकते हैं। हमारा प्रशासन इस पर नज़र रखी हुई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Asia Cup 2025 : कुलदीप यादव का जादुई स्पेल और रोहित-गिल का धमाका, भारत ने UAE को चटाई धूल
सास की पीठ पीछे` ये बुराइयां करती हैं बहू सामने आई सारी बातें
यूपी में कॉलेजों पर सख्ती! फर्जी डिग्री और दाखिले की होगी गहरी जांच, 15 दिन में CM को चाहिए रिपोर्ट
Jasprit Bumrah ने UAE के बल्लेबाज़ पर बरपाया कहर, सनसनाता यॉर्कर डालकर उखाड़ा Alishan Sharafu का स्टंप; देखें VIDEO
बिना ATM कार्ड के` भी निकलवा सकते है कैश अपना ले ये टिप्स