भोपाल, 24 अप्रैल . केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने गुरुवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्रीमहाकालेश्वर के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. उन्होंने नंदी हॉल से पूजा-अर्चना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. पुजारी अर्पित शर्मा और पुरोहित नवनीत शर्मा ने उनकी पूजा संपन्न कराया. राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने सभामंडप में श्रीवीरभद्र भगवान का भी पूजन किया. यहां पूजन पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने संपन्न कराया. इसके बाद उन्होंने ध्यान भी लगाया.
केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खडसे भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंची थीं. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी और अभिषेक शर्मा ने भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर केन्द्रीय मंत्री रक्षा खडसे का सम्मानत किया. इस दौरान उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, उज्जैन नगरपालिका निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केन्द्रीय मंत्री खडसे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वैसे तो वे हर साल मंदिर आती हैं, लेकिन मंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं. बाबा महाकाल की ऐसी ही कृपा सभी पर बनी रहे, ऐसी मैंने कामना की है.
तोमर
You may also like
537 हेण्डपम्पों एवं 23 सोलर ड्यूल पम्पों का पीएचई की टीम ने किया मरम्मत
शरीर में तनाव हार्मोन बढ़ने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, स्किन भी देती है ये संकेत
क्या पाकिस्तान अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेगा? शिमला समझौता रद्द करने से भारी नुकसान होगा
जजेज देंगे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि
पाकिस्तान अब बिन लादेन जैसा हो जाएगा। सैन्य प्रमुख? अमेरिका नाराज, पहलगाम के बाद पूर्व अधिकारी का बड़ा बयान