मुरादाबाद, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सोनकपुर पुलिस ने जनपद संभल निवासी हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के ईनामी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संभल के थाना मिठनपुर मौजा निवासी किशनवीर पुत्र पर्वत सिंह का शव ढकिया नरु के जाने वाले रास्ते पर बीते 31 जुलाई को खेत में भरे पानी में पड़ा मिला था। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने कोतवाली में मृतक की पत्नी पिंकी के अलावा अन्य लोगों पर हत्या का मुकदम दर्ज कराया था। मामले की जांच में मृतक की पत्नी पिंकी और उसके प्रेमियों पर हत्या का आरोप लगा। पुलिस ने पिंकी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
घटना में नामजद आरोपित अवनीश कुमार भारद्वाज पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गांव रामपुरा, थाना सोनकपुर फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 15 हजार का ईनाम घोषित किया था। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह रविवार को थाना पुलिस ने आरोपित अवनीश कुमार भारद्वाज को पकड़कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
लोक अदालत न तो स्वतः केस की सुनवाई कर सकती है, न ही पक्षकार की अनुपस्थिति में केस खारिज कर सकती है
कॉलगर्ल देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
गांव-गांव में मौजूद हैं 'कांतारा' के जैसे लोकदेवता: गुलिगा, पंजुरली, डीह और बरम बाबा की लोक आस्था का सच
सलमान-ऐश्वर्या की गहरी दोस्ती की अनकही कहानी, इस्माइल दरबार ने खोला राज़
मायावती ने बीजेपी की तारीफ की, लेकिन आकाश आनंद ने मोदी सरकार को घेर लिया, जानिए क्या है सच्चाई