झाबुआ 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जिले के विकासखंड थांदला के सर्वोदय संकुल स्तरीय संगठन को प्रतिष्ठित “आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024” से पुरस्कृत किया गया है। उक्त पुरस्कार नई दिल्ली मे आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व वेला में प्रदान किया गया।
उक्त सम्मान भारत सरकार के पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व वेला में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जिले के विकासखंड थांदला के सर्वोदय संकुल स्तरीय संगठन को प्रदान किया गया प्रतिष्ठित आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024 संगठन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक नेतृत्व के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। सर्वोदय संकुल संगठन द्वारा क्षेत्र में महिला स्व-सहायता समूहों को एकजुट कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए सफल प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदान किया गया है। सर्वोदय महिला संघ की श्रीमती वीका भूरिया एवं श्रीमती सीता मुनिया द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
You may also like
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटीˈ दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा!ˈ किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
मुझे सहेली के पापा पसंद है उनके बिना मनˈ नहीं लगता जब हम साथ होते हैं तो..
Foreign Currency Reserve: डॉलर और सोने में हुई बढ़ोतरी तो 4.74 अरब डॉलर बढ़ गया अपना विदेशी मुद्रा भंडार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान