फतेहपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में खागा थाना अंतर्गत साेमवार की रात एक विवाहिता ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने मंगलवार काे बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव में रहने वाले मोती लाल रैदास ने बेटी रेश्मा(19) ने कोतवाली के रमसगरा गांव निवासी रंजीत पासवान से एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. शादी के पांच माह बाद पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और उसे मायके छोड़कर चला गया. तब से वह अपने मायके में ही थी. बीती रात विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की.
मृतका के पिता ने दामाद, उसकी मां(सास) सुमन, ममिया ससुर बडका ऊर्फ ननबुद्दी और ननद पर प्रताड़ित करने का आराेप लगाया है. उनका कहनाहै कि सभी आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से शादी के पांच माह बाद बेटी काे मायके छोड़ गये और लेने नहीं आये. इस बात पुत्री उदास रहती थी और उसने आत्महत्या कर ली. इसी उन्हाेंने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी. —————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
बाढ़ राहत कार्य के लिए पंजाब किंग्स ने दान किए 30 लाख रुपये
तेजस्वी यादव के चुनावी गीत बोले साफ़, RJD की पकड़ बिहार में मजबूत
तान्या मित्तल 6 घंटे फ्लाइट में बैठ दिल्ली खाने जाती हैं दाल तो आगरा में पीती हैं कॉफी, लंदन से आते हैं बिस्कुट
सेकंड हैंड बुक्स से फर्स्ट हैंड कहानियां लिखने की कोशिश, बुक स्टोर से हो रही बस्तियों के बच्चों की पढ़ाई में मदद
मूंगफली खाने पर हुआ खूनी विवाद, थाने से लौट रहे पिता और बेटों को बोलेरो ने रौंदा, 2 की मौत