सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह के आदेश और पुलिस उपायुक्त
ट्रैफिक एवं अपराध नरेंद्र कादयान के दिशा-निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक
अमित धनखड़ ने जिले के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सख्त निर्देश
जारी किए।
गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि 1 से 15 सितम्बर तक विशेष ट्रैफिक
अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि में नियम तोड़ने वालों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं
बरती जाएगी और हर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अमित धनखड़ ने निर्देश दिए कि
हाईवे पर सभी वाहन चालक लेन ड्राइविंग का पालन करें। गलत लेन बदलने या विपरीत दिशा
में वाहन चलाने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन
चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी
जाएगी।
इसके अलावा प्रेशर हॉर्न और अवैध पार्किंग के खिलाफ भी विशेष
मुहिम चलाई जाएगी। पुलिस ने तय किया कि इन मामलों में अधिक से अधिक चालान काटे जाएं
ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित हो सके। गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों
ने स्पष्ट संदेश दिया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं
जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों पर रोक और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर थाना यातायात मुरथल प्रबंधक निरीक्षक कर्मबीर सिंह भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक