New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है. त्यागराज इंडोर स्टेडियम में Monday रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली ने टाईब्रेकर में पुनेरी पल्टन को 6-4 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया.
निर्धारित समय तक मुकाबला 34-34 से बराबर रहने के बाद फैसला टाईब्रेकर से हुआ. इस सीजन में इन दो टीमों के बीच यह तीसरा टाईब्रेकर था, जिसमें दिल्ली ने दो बार बाजी मारी.
निर्धारित समय के खेल की बात की जाए तो दिल्ली ने रेड और डिफेंस से दो-दो अंक लेकर पांच मिनट में ही 4-1 की लीड ले ली.
इस बीच डू ओर डाई रेड पर डिफेंस ने पंकज को लपक लिया लेकिन पल्टन के डिफेंस ने आशु को लपक लिया लेकिन इस दौरान पल्टन के दो डिफेंडर भी सेल्फ आउट हुए. इस रेड पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले और पल्टन के लिए सुपर टैकल आन हो गया.
पल्टन ने दूसरे सुपर टैकल के जरिए पहले क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 6-7 कर दिया.
ब्रेक के बाद दिल्ली के डिफेंस ने आदित्य को लपक पल्टन के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. आशू की रेड पर विशाल सेल्फ आउट हुए और पल्टन दो खिलाड़ियों तक सीमित हुए. फिर आशू ने एक ही रेड में आलआउट लेकर दिल्ली को 13-6 से आगे कर दिया. आलइन के बाद आदित्य ने आशु को बाहर दिल्ली को बड़ा झटका दिया. फिर पंकज ने सौरव और फजल को बाहर कर स्कोर 11-15 कर दिल्ली को बैकफुट पर ला दिया. पल्टन ने यहां आलआउट लेकर शानदार वापसी की.
हाफटाइम तक दिल्ली 18-17 से आगे थे लेकिन पल्टन ने जल्द बराबरी कर ली. आशु ने हालांकि डू ओर डाई रेड में अबिनेश कर दिल्ली को फिर आगे कर दिया. इस बीच आशु ने अगली रेड पर एक अंक लिया लेकिन वह चोटिल हो गए. पल्टन ने फिर स्कोर 20-20 कर दिया लेकिन आदित्य ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया और फिर आलआउट लेते हुए तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक 28-23 की लीड ले ली.
चौथे क्वार्टर की शुरुआत आदित्य ने मल्टीप्वांटर के साथ किया लेकिन नीरज ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को पल्टन के करीब ला दिया. फिर गौरव के सेल्फ आउट होने के बाद पल्टन के लिए सुपर टैकल आन हो गया. इस बीच आदित्य और असलम ने बोनस ले फासला 5 का कर दिया लेकिन नीरज ने विशाल को आउट कर पल्टन को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया. इस बीच असलम की रेड पर दोनों टीमों को अंक मिला लेकिन फिर दिल्ली ने आलआउट लेकर स्कोर 33-34 कर दिया.
अब 1.37 मिनट बचे थे. अगली रेड पर आदित्य को लपक दिल्ली ने स्कोर बराबर कर मुकाबले को टाईब्रेकर में पहुंचा दिया. यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच तीसरा टाईब्रेकर था और दिल्ली ने दूसरी बार जीत के साथ 31 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया है जबकि पल्टन को अब तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर-3 मुकाबले के विजेता से क्वालीफायर-2 में भिड़ना होगा. इस लिहाज से पल्टन के पास फाइनल में जाने का अब भी मौका है.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

यूएई के सैन्य कमांडर का भारत दौरा, भारतीय सेना ने दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी

जू में भीषण हादसा : 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियां आग में राख, मचा हड़कंप!

ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी डील वॉल्यूम 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा





