मीरजापुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . गत 5 नवम्बर को तहसील चुनार क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते समय हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. Chief Minister योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित सहायता के क्रम में Saturday को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने Chief Minister विवेकाधीन कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.
जिलाधिकारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी मड़िहान एवं तहसीलदार राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र की आख्या के आधार पर सहायता राशि स्वीकृत की गई. मृतकों में राजकुमार बिंद पुत्र लालबहादुर बिंद, साधना पुत्री विजयशंकर बिंद, शिवकुमारी पुत्री विजयशंकर, अंजू देवी पुत्री श्याम प्रसाद तथा कलावती देवी पत्नी जनार्दन यादव शामिल हैं.
इन सभी के विधिक वारिसों को जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति के बाद विवेकाधीन अनुदान मद से कुल 10 लाख रुपये की धनराशि (2 लाख प्रति मृतक) टीआर-27 के माध्यम से आहरित कर सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई.
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ संवेदनशील सरकार के प्रतीक हैं, जो किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

वाह रीˈ किस्मत! खुली थी 75 लाख की लॉटरी महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर जाने फिर क्या हुआ﹒

पानी पीनेˈ के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात﹒

राज्य स्तरीय अंडर-15 और अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप , प्रतियोगिता के पहले दिन छाए शिमला और मंडी के शटलर

जिला जम्मू सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन, तेजस्वी क्लब रहा विजेता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 10 नवम्बर को कोहिमा में करेंगे सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन का उद्घाटन




