शिमला, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के बालुगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकटमोचन महावीर घाटी से 11 वर्षीय बच्ची के एक हफ्ते से लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संकटमोचन महावीर घाटी निवासी एक महिला ने बालुगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी भतीजी 2 अगस्त को घर से सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में भी उसकी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
शिकायत के आधार पर बालुगंज थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत बालुगंज थाना या नजदीकी पुलिस चौकी से संपर्क करें ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
राशिद खान ने स्वीकारा, सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए कर बैठे जल्दबाजी
जसप्रीत बुमराह बेस्ट नहीं! पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने इस भारतीय को बताया सर्वश्रेष्ठ
शीशे तोड़कर भागे मरीज... दिल्ली के अस्पताल में लगी भयंकर आग, 1 की मौत
सर्जरी से वापसी: सूर्यकुमार यादव संभालेंगे एशिया कप 2025 में भारत की कमान
गलत तरीके से राखी उतारी तो हो सकता है नुकसान! जानें सच