Bollywood के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की 70वीं सालगिरह का जश्न इस बार अहमदाबाद में पूरे शान और ग्लैमर के साथ मनाया जा रहा है. इस बार का आयोजन Gujarat टूरिज्म के सहयोग से किया गया है, जिसने Bollywood की चमक को वाकई देशभर में फैलाने का काम किया है. रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक, हर ओर सिर्फ ग्लैमर, स्टार पॉवर और फिल्मी जादू देखने को मिला और इस जादू की सबसे बड़ी वजह बने किंग खान शाहरुख खान, जिन्होंने पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की होस्टिंग की कमान संभाली. रेड कार्पेट पर अपने सिग्नेचर पोज़ के साथ शाहरुख ने सबका दिल जीत लिया. जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस का जोश और दीवानगी अपने चरम पर पहुंच गई.
कृति सेनन भी इस शाम की शोस्टॉपर रहीं. उनका ग्लैमरस लुक और एलीगेंट अंदाज़ ने रेड कार्पेट को चार चांद लगा दिए. वहीं अनन्या पांडे ने अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया. उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ के क्लासिक सॉन्ग ‘मन मोहिनी’ पर परफॉर्म किया, और उनकी एनर्जी व ग्रेस ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो अब वायरल सेंसेशन बन चुका है.
अगर अवॉर्ड्स की बात करें, तो इस साल ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ का जलवा देखने को मिला.
‘किल’ ने एक साथ तीन अवॉर्ड्स, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्शन और बेस्ट साउंड डिजाइन अपने नाम किए, जबकि ‘लापता लेडीज’ ने दो बड़े अवॉर्ड्स बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट कॉस्ट्यूम जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया.
स्टेज पर शाहरुख खान और करण जौहर की होस्टिंग जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. डायरेक्टर शूजित सरकार भी इस इवेंट में मौजूद रहे और अपने नॉमिनेशन के लिए उत्साहित दिखे. वहीं, नितांशी गोयल अपने येलो गाउन लुक में रेड कार्पेट की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनीं उनका लुक अब इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.
कुल मिलाकर, शाहरुख खान की शानदार होस्टिंग, अनन्या पांडे की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, और कृति सेनन के ग्लैमरस लुक के साथ 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 यादों में बस जाने वाली एक चमचमाती Bollywood नाइट साबित हुई.
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ऐसा, कंगारुओं को धोकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
विधवा भाभी से बोला देवर- भैया की जगह` मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
महिला विश्व कप: मंधाना और रावल का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 331 का लक्ष्य
स्वदेशी अभियान का असर : दीपावली पर गोरखपुर की कुम्हार गली में फिर लौटी रौनक
बिहार विधानसभा चुनाव: भोरे में कांटे की टक्कर, लालू के गढ़ में जदयू की चुनौती