Next Story
Newszop

गंगा नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत

Send Push

image

image

बिजनौर, 23 मई . भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नहाने गए पांच किशोरों की मौज-मस्ती मातम में बदल गई. जब उनके दो साथी तेज बहाव में बह गए. पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

शुक्रवार की दोपहर मंडावर कस्बे के मोहल्ला मंगल बाजार निवासी समीर (17) पुत्र कल्लू और तनवीर (16) पुत्र मुन्ना अपने तीन दोस्तों अनस, अमन और तैय्यब के साथ मीरापुर खादर क्षेत्र में गंगा नदी पर पहुंचे थे. गर्मी की छुट्टी होने के चलते सभी किशोर नदी में स्नान करने और मौज-मस्ती के इरादे से इकट्ठा हुए थे.

नहाते समय समीर और तनवीर गहरे पानी में चले गए और तेज धार में बहने लगे. उनके डूबने का दृश्य देखकर साथ मौजूद तीनों साथी घबरा गए और तत्काल नदी से बाहर निकल कर गांववालों को मदद के लिए बुलाया. ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगाई, लेकिन तब तक दोनों किशोर लहरों की पकड़ से बाहर जा चुके थे.

घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार सरोज मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

/ नरेन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now