फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार शाम को एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी मजदूरों ने हंगामा किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव कुतकपुर चनौरा निवासी साहब सिंह (50) थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्लास फैक्ट्री में लगभग पिछले 15 वर्षों से काम करते थे। बुधवार शाम को उनकी अचानक मौत की खबर मिली। मौत की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने काम बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के भतीजे रामपाल ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। भतीजे का आरोप है घटना के बाद फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार मौके से चले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना लाइनपार के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामादˈ संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
ऑफिस में बैठते हैं घंटों? तो केवल स्ट्रेचिंग नहीं, रीढ़ को मजबूत करने के लिए इस योगासन का करें अभ्यास
सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, ट्रंप और पुतिन की बैठक से तय होगा आगे का रुझान
चुनाव आयोग भाजपा की 'बी टीम' की तरह काम कर रही है: तेजस्वी यादव
ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू और मनीष अरोड़ा समेत 9 सैनिकों को वीर चक्र तो 26 जवानों को मिला वायु सेना पदक