शिवपुरी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बामाेर गांव में शुक्रवार तड़के एक डंपर अनियंत्रित हाेकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में चालक की माैत हाे गई। हादसे का कारण ड्रायवर काे झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से डंपर को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे हुआ। डंपर क्रशर के लिए पत्थर निकालने जा रहा था। इस दाैरान चालक को नींद की झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हाेकर पानी के गड्ढे में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर मनोज पाल की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल बामोर गांव में पत्थर खदानों की कई लीज हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रशर संचालक लीज क्षेत्र के बाहर भी अवैध खनन कर रहे हैं। इसके कारण गांव के आसपास कई बीघा जमीन पर गड्ढे बन चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसी वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश`
गाय को दिया जाए 'राज्यमाता' का दर्जा... गुजरात में कांग्रेस की एकमात्र सांसद की बीजेपी सरकार से मांग
भारत पर ट्रंप के टैरिफ़ में अमेरिका का ही नुक़सान क्यों देख रहे हैं अर्थशास्त्री
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान`
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला`