छतरपुर, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian women's cricket विश्व कप विजेता टीम की सदस्य Madhya Pradesh की बेटी क्रांति गौड़ शुक्रवार देर रात अपने गृह ग्राम घुवारा पहुंचीं. गांव में दीपावली जैसा उत्सव दिखा. ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और फूलों की बारिश के बीच परिवार ने तुलादान की परंपरा निभाकर स्वागत किया.
छतरपुर के घुवारा नगर में फलदान कार्यक्रम के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. सुरक्षा घेरा टूटने से क्रांति को धक्का लग गया. भीड़ में घिरीं तो स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर सुरक्षित उसे बाहर निकाला. लोगों में उत्साह इतना ज्यादा था कि कई बार पुलिस को भीड़ को हटाना पड़ा.
इससे पहले भोपाल में Chief Minister आवास पर आयोजित समारोह में Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने क्रांति सिंह गौड़ को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान Chief Minister ने क्रांति के पिता मुन्ना सिंह की पुलिस विभाग में बहाली किए जाने की घोषणा की. छतरपुर में विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की गई. Chief Minister ने बताया कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जबलपुर में क्रांति के सम्मान में बड़ा समारोह होगा. सम्मान समारोह में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने क्रांति के माता-पिता और कोच राजीव बिल्थरे को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों ने क्रांति से विश्व कप की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
भोपाल से रवाना होने के बाद क्रांति गौड़ विमान से खजुराहो पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद क्रांति कार की छत पर बैठकर अभिवादन करती रहीं. रास्तेभर फूल बरसे, भारत माता की जय के नारे लगे. घुवारा पहुंचने से पहले क्रांति चौपरिया सरकार मंदिर पहुंचीं, जहां हनुमानजी के समक्ष माथा टेका. इसके बाद शशिकांत फार्म हाउस पर जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री ने पुष्प माला और गले लगाकर क्रांति गौड़ का स्वागत किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

बिहार चुनाव के बाद BJP नीतीश कुमार को 'किनारे' कर देगी... मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा

इतिहास रचने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह, सिर्फ एक विकेट और जड़ देंगे अनोखी सेंचुरी, रिकॉर्ड पर निगाहें

मुसलमानों को वक्फ कानून के नाम पर गुमराह करना बंद करें, शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना

Video: कॉलेज के फंक्शन में बुरी तरह से आपस में लड़ने लगी लड़किया, खीचें एक दूसरे के बाल, झगड़ा रोकने को बुलानी पड़ी पुलिस

जयमाला कीˈ रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हे को दी ताबड़तोड़ गालियाँ वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए﹒




