हरदोई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद हरदाेई में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगााने के लिए छह सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने शुक्रवार को इसके लिए टीमाें का गठन करने का आदेश दिए हैं।
उन्हाेंने बताया है कि इस सम्बन्ध में आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। इसमें टीम संख्या एक में प्रशासन से उप जिलाधिकारी सदर, आबकारी निरीक्षक सदर एवं समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी सदर होंगे। उसी प्रकार टीम संख्या दाे में प्रशासन से उप जिलाधिकारी शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, टीम संख्या तीन में प्रशासन से उप जिलाधिकारी सण्डीला, आबकारी निरीक्षक सण्डीला एवं समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी सण्डीला होंगे। टीम संख्या चार में उप जिलाधिकारी बिलग्राम, आबकारी निरीक्षक बिलग्राम एवं समस्त स्टाफ तथा क्षेत्राधिकारी बिलग्राम और टीम संख्या पांच में उप जिलाधिकारी सवायजपुर, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर हाेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीम काे अवैध मदिरा के कार्य मे संलिप्त माफियाओं एवं तस्करों की जो सूची तैयार उपलब्ध कराई गई है, उनके विरूद्व आवश्यकतानुसार गैंगस्टर,गुण्डा एक्ट की कठोरतम कार्रवाई की जाये। संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्षमता से चेकिंग कराई जाये। प्रदेश स्तर पर संचालित टोल फ्री नम्बर 14405 एवं व्हाट्सप नम्बर 9454466019 का प्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि आम जनता बिना किसी भय के इन नम्बरों पर अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री की सूचना दे सके।————-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
उर्वरक संकट पर ओडिशा में सियासत गरमाई, नवीन पटनायक ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र
यूएस ओपन : नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में जगह बनाई
रानी चटर्जी का नया अंदाज, 'होंठो पे बस तेरा नाम है' गाने पर लूटी महफिल
मूंगफली और दही की झटपट तैयार होने वाली चटनी को कैसे बनाये, जानिए अभी
जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, 7 की मौत, कई घर मलबे में बहे!