हैदराबाद, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) 2025 के चौथे सीजन की शुरुआत गुरुवार को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में धमाकेदार अंदाज में हुई. मेजबान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन कालीकट हीरोज को 15-12, 18-16, 18-16 से हराकर विजयादशमी का जश्न जीत से मनाया. पाउलो लामोनियर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मौके पर टीम के सह-मालिक और फिल्म सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे.
मैच की शुरुआत कालीकट के पक्ष में रही. विकास मान की बेहतरीन ब्लॉकिंग और अशोक बिश्नोई की आक्रामक रणनीति से ब्लैक हॉक्स शुरुआती दबाव में आ गए. लेकिन साहिल कुमार ने शानदार अटैक से हैदराबाद को वापसी कराई. कालीकट के पहले टच में कमी और लगातार त्रुटियों ने उनकी लय तोड़ी, जबकि शमीम और अशोक की कोशिशों के बावजूद पाउलो का अनुशासित खेल और विटोर युडी यामामोटो के क्रॉस अटैक ने हॉक्स को बढ़त दिलाई.
बिश्नोई के सुपर सर्व ने दर्शकों को रोमांचित किया, लेकिन नियास और 2023 के एमवीपी गुरु प्रशांत की जोड़ी ने हैदराबाद को मजबूती दी. निर्णायक पलों में कालीकट ने सुपर सर्व से अंक जुटाए, मगर नियास ने फिर से विपक्षी डिफेंस में गैप निकालकर टीम को जीत दिलाई.
इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की और गत चैंपियन कालीकट हीरोज़ को करारा झटका दिया.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
ओवैसी ने 'आई लव मुहम्मद' विवाद पर उठाए सवाल, बरेली में तनाव की स्थिति
माओवादी विचारधारा की दो तस्वीरें, ₹1 करोड़ इनामी समेत 103 नक्सलियों ने डाले हथियार, उधर ग्रामीण को 'मुखबिर' समझ दी मौत
दुर्भाग्य का चक्र कुछ लोगों पर ही क्यों
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों सहित राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल की कीमत, जान ले अभी
सीसीएल में स्वच्छता ही सेवा के विशेष अभियान 5.0 का शुभारंभ