Next Story
Newszop

अ.भा. कालिदास समारोह: 1 से 7 नवंबर तक बिखरेंगे विविधता के रंग

Send Push

उज्जैन, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह इस वर्ष 1 से 7 नवंबर तक होगा। आयोजन के संबंध में प्रदेश के संस्कृति,पर्यटन,धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी की अध्यक्षता में बुधवार अपरांह 4 बजे कालिदास संस्कृत अकादेमी में स्थानीय समिति की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश शासन के तत्वावधान में कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित उक्त समारोह की सम्पूर्ण रूपरेखा निर्धारित होगी। प्रतिदिन के कार्यक्रमों सहित विक्रम विवि द्वारा आयोज्यमान सारस्वत कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।

अकादमी के निदेशक डॉ.गोविंद गंधे ने मंगलवार को बताया कि समारोह में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष महानुभावनों के द्वारा और समापन भी इसीप्रकार महानुभावों के द्वारा होता रहा है। ऐसी स्थिति में शीर्ष महानुभावों को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है। सारस्वत अतिथि के रूप में देश के प्रतिष्ठित संस्कृत विद्वानों को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है। स्थानीय समिति की बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस वर्ष भी समारोह को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप देने की योजना अकादेमी द्वारा बनाई गई है। अकादेमी परिसर स्थित मुक्ताकाशी मंच से सात दिवसीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता अकादेमी द्वारा आयोजित की जाएगी। पूर्व में समारोह में यूनान, जापान, नेपाल, बांग्लादेश तथा मिस्त्र देश के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां समय-समय पर दे चुके हैं। विदेशी मेहमान भी शोधपत्र वाचन और व्याख्यान दे चुके हैं।

प्रस्तावित कार्यक्रम

अकादमी ने प्रस्तावित कार्यक्रम बनाया है,जिसमें बैठक के दौरान सुझाव आधारित परिवर्तन हो सकते हैं।

* 30 अक्टोबर को वार्गाचन विधि

* 31 अक्टोबर को कलश यात्रा एवं नांदी

* 01 नवंबर को उद्घाटन,अलंकरण,पुरस्कार वितरण एवं संस्कृत नाटक

* 02 नवंबर को शास्त्र धर्म शैली पर आधारित नृत्य नाटिका

* 03 नवंबर को पारंपरिक संस्कृत साहित्य पर मालवी/हिंदी नाटक

* 04 नवंबर को लोक/पारंपरिक शैली पर आयोजन

* 05 नवंबर को शास्त्र धर्म शैली पर आधारित नृत्य नाटिका

* 06 नवंबर को शास्त्रीय शैली में गायन का कार्यक्रम

* 07 नवंबर को शास्त्रीय शैली में वादन का कार्यक्रम

अकादमी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय संगोष्ठी, व्याख्यान और संस्कृत कवि समवाय का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु परंपरानुसार संगोष्ठी में 25 विद्वान, व्याख्यानमाला में 10 विद्वान और संस्कृत कवि समवाय में 15 विद्वान सहभागिता करेंगे। इनके नाम भी तय होंगे। इन आमंत्रितों को अकादेमी द्वारा मानदेय, मार्ग व्यय और स्थानीय आतिथ्य दिया जाता है।

विक्रम विवि के आयोजन

विक्रम विवि द्वारा 01 से 7 नवंबर तक सारस्वत आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत आयोजित शोध संगोष्ठी में देशभर के विद्वान भाग लेते हैं। इसी के विभिन्न सत्रों में विक्रम कालिदास पुरस्कार चयनित शोधपत्र,अन्तर विवि प्रतियोगिताएं, अन्तर विवि संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता, कालिदास काव्यपाठ प्रतियोगिता, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Loving Newspoint? Download the app now