भागलपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) अखिल भारतीय पान समाज की एक बैठक रविवार को नाथनगर स्थित केवी लाल रोड में आयोजित हुई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा पान, तांती और ततवा समाज के लिए आरक्षण की मांग और इसे जल्द से जल्द बिहार और केंद्र सरकार द्वारा लागू करने की पहल को लेकर था।
बैठक में पान समाज की राजनीतिक पार्टी इंडियन इंकलाब पार्टी के विस्तार एवं सदस्यता अभियान को और अधिक तेज करने पर भी जोर दिया गया। साथ ही, संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव में 140 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए रणनीति तैयारी शुरू करने की बात कही।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पान, तांती और ततवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया ज्ञानू गुप्ता पान ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पान समाज लंबे समय से अपने अधिकार और आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। अब समय आ गया है कि समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाकर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर प्रमोद तांती, देवेंद्र दास, संजय कुमार लाल, सुजीत कुमार लाल समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थीˈ सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी
Skoda Kylaq Sales : कंपनी की नई SUV बनी ग्राहकों की पहली पसंद, बाकी मॉडल्स रह गए पीछे
शादी करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हनˈ साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
Volkswagen Virtus Sales : कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी ये 5-सीटर, दूसरे मॉडल्स की डिमांड गिरी
jokes: पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..