खैरागढ़/रायपुर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में आज लंबे समय से फरार चल रही 17 लाख रुपये की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली कमला सोरी उर्फ उंगी उर्फ तरूणा (30 वर्ष) ने Superintendent of Police के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
आत्मसमर्पण के बाद कमला सोड़ी को Chhattisgarh शासन की नीति के तहत ₹50हजार की प्रोत्साहन राशि तत्काल प्रदान की गई. Chhattisgarh, Maharashtra (गोंदिया जिला) और Madhya Pradesh की पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला Superintendent of Police कार्यालय के आज दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम अरलमपल्ली, थाना दोरनापाल, जिला सुकमा की निवासी कमला सोरी वर्ष 2011 से प्रतिबंधित संगठन Indian कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सदस्य रही है. वह माड़ डिवीजन, बस्तर एमएमसी (Madhya Pradesh–Maharashtra–Chhattisgarh) जोन की सक्रिय सदस्य थी और एमएमसी जोन प्रभारी रामदर की टीम की प्रमुख सदस्य के रूप में काम करती थी. इस दौरान उसने कई हिंसक वारदातों में भूमिका निभाई और पुलिस बलों पर हमले की योजनाओं में भी शामिल रही.
Superintendent of Police Superintendent of Police लक्ष्य शर्मा ने कहा कि यह आत्मसमर्पण शासन की नीतियों और सुरक्षा बलों की निरंतर कोशिशों का नतीजा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कमला सोरी का यह कदम उन अन्य नक्सलियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा जो अभी भी जंगलों में सक्रिय हैं.
_______________
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like

पीओके में फिर बवाल, पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी Gen Z, मुनीर सेना के हाथ-पांव फूले

'मैं तो तुच्छ महिला हूं, मदद करें', पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने चुनाव के लिए मांगा चंदा, शेयर किया UPI QR कोड

नरसिंहपुर: नेशनल हाइवे 547 पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का पाँचवां दिन, “जाति, संविधान और राजनीति” विषय पर सत्र हुए आयोजित

भैरव सिंह को चुटिया केस में झारखंड उच्च न्यायालय से मिली जमानत





