– भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व करेंगे संगोष्ठियों को संबोधित
भोपाल, 23 अप्रैल . संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आज (बुधवार) से जिला स्तर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है. जिलों में आयोजित इन संगोष्ठियों को भारत सरकार के मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, शासन के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज शाम पांच बजे भोपाल जिला द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार दमोह, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ग्वालियर ग्रामीण, उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह छतरपुर, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य शिवपुरी में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे.
वहीं, गुरुवार, 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ग्वालियर नगर, केन्द्रीय मंत्री रक्षा खडसे उज्जैन नगर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह जबलपुर नगर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला शहडोल, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सतना में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे.
इसी तरह 25 अप्रैल को भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया शाजापुर, प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा कटनी, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह विदिशा, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम, उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व सांसद दिनेश शर्मा एवं वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य सागर नगर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे.
तोमर
You may also like
Over 24 Lakh Apply for Rajasthan Peon Jobs, Including MBA and PhD Holders: Alarming Snapshot of India's Job Crisis
नौकरियों की सुरक्षा छोड़कर आईएएस बने ये अफसर! यूट्यूब से पढ़ाई कर हासिल की AIR 9वीं रैंक, आपको भी प्रेरणा देगी आदित्य की कहानी
पहलगाम हमलाः पीड़ितों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
सरकारी पेंशन योजना: रोज़ाना सिर्फ ₹7 का निवेश करें और पाएं ₹5000 मासिक पेंशन, जानिए पूरी योजना
अनोखी शादी: अस्पताल के बिस्तर पर प्रेमी युगल ने की शादी