गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के दिन एक शातिर चोर ने दिनदहाड़े असम की राजधानी गुवाहाटी के साउकुची माधव पथ के मुनमी तालुकदार के आंगन से एक स्कूटी (एएस-01ईई-0259) चुराकर फरार हो गया। पीड़ित मुनमी तालुकदार ने वशिष्ठ पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई।
वशिष्ठ पुलिस ने शनिवार काे बताया कि शिकायत दर्ज होने के 12 घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी अधिकारी कपिल पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दक्षिण गांव में छापा मारकर स्कूटी को बरामद कर लिया। साथ ही, चोर को गिरफ्तार भी किया गया। चोर की पहचान रियाजुल इस्लाम उर्फ रिजुल के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि मुनमी तालुकदार के परिसर से स्कूटी चोरी करते समय का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें चोर अपने चेहरे पर मास्क पहने हुए था। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर विशिष्ठ पुलिस तलाशी अभियान तलाते हुए चोर और चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया है। फिलहाल वशिष्ठ थाने में चोर से पूछताछ जारी है।——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़ˈ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
Immunity Booster : हरी मिर्च के अनगिनत फायदे, जानें क्यों है यह सेहत के लिए जरूरी
महाराष्ट्र : दही हांडी उत्सव में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, 200 से अधिक घायल
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भीˈ न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
हैदराबाद में शादी समारोह में दिल का दौरा, दूल्हे के सामने हुई दुखद घटना