उदयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). सांसद खेल महोत्सव 2025 को लेकर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. अब तक 1 लाख 4 हजार से अधिक युवाओं ने इस महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है.
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में युवाओं का उत्साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया” अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह महोत्सव युवाओं को खेलों से जोड़कर स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.
21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है. इच्छुक प्रतिभागी samsadkhelmahotsav.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

-
झाड़ोल: 117 ग्राम पंचायतें – 32,036 पंजीकरण
-
खेरवाड़ा: 106 ग्राम पंचायतें – 22,247 पंजीकरण
-
उदयपुर: 75 पंचायतें – 19,906 पंजीकरण
-
उदयपुर ग्रामीण: 52 पंचायतें – 7,824 पंजीकरण
-
धरियावद: 100 पंचायतें – 7,699 पंजीकरण
-
गोगुंदा: 99 पंचायतें – 6,625 पंजीकरण
-
सलूंबर: 114 पंचायतें – 6,358 पंजीकरण
-
आसपुर: 96 पंचायतें – 1,985 पंजीकरण
महोत्सव ग्राम पंचायत, वार्ड, मंडल और लोकसभा स्तर पर आयोजित होगा. इसमें पुरुष, महिला, वरिष्ठजन और दिव्यांगजन वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे. प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, रस्साकशी, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, Football और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल हैं.

विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. डॉ. रावत ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की और कहा कि यह आयोजन न केवल फिट इंडिया मूवमेंट को गति देगा बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करेगा.
You may also like
भारत मजबूत आर्थिक विकास पथ पर, अब सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र: आरबीआई के पूर्व उप गवर्नर
अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर को जाएगा बरेली, पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात
ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा की, सड़कों पर विशेष ध्यान
पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र परिसर से बाहर होगा : हरजोत बैंस
राजस्थान में सस्ती हुई बिजली, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत – घरेलू, औद्योगिक और कृषि श्रेणियों में घटे एनर्जी चार्ज