सोनीपत, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सोनीपत
में बुधवार की रात शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. आपसी विवाद
में ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके
से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया
गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सेक्टर-27
थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू
कर दी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. गांव देवड़ू निवासी
सुरेश ने बताया कि बुधवार शाम उसका भाई राजेंद्र ऋषिकुल स्कूल के पास गांव के ही कुछ
लोगों के बुलावे पर गया था. वहां सभी ने बैठकर शराब पी. इस दौरान किसी बात को लेकर
कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.
सुरेश के अनुसार, गांव के साजा,
राजेंद्र, महेंद्र और ब्याज पर पैसे देने वाले Captain ने मिलकर राजेंद्र पर हमला किया
और तेजधार हथियार से वार किए. घायल राजेंद्र को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया,
जहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया. इलाज के दौरान गुरुवार को उसने
दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
सुरेश
ने बताया कि राजेंद्र ने आरोपी Captain से 10 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे ताकि वह अपने
ई-रिक्शा की किस्त भर सके. इसी पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ और मामला हत्या तक
पहुंच गया. राजेंद्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके पीछे मां,
दो भाई और गर्भवती पत्नी रह गई है. उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती है, जबकि पहले दो
बच्चे गर्भ में ही मृत हो चुके हैं. राजेंद्र की उम्र लगभग 27 वर्ष थी और वह परिवार
का सबसे छोटा बेटा था.
सिविल
लाइन थाना प्रभारी सविता ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई
शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Bengaluru: छात्रा को पहले किस करने का किया प्रयास, फिर पुरुष शौचालय में ले जाकर…
'वाटर सैल्यूट' के बाद एलसीए तेजस मार्क-1ए ने नासिक में पहली उड़ान भरी
उद्यमी मुकेश अंबानी ने काशी की अन्नपूर्णा माता के लिए भेजी श्रृंगार सामग्री
कटनी में बस-ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर, 12 यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर
BJP: बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, राजस्थान के किसी भी नेता को जगह नहीं