उत्तरकाशी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आराकोट बंगाण के इलाके में सेब की फसल पूरी तरह से तैयार है। लोग इन्हें मंडियों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे लेकिन आपदा से सड़कें बंद हैं। प्रशासन का फोकस अभी मुख्य सड़कों की बहाली पर ही है जबकि एक-एक लिंक रोड जब तक सही नहीं होंगे तब तक बागवानों के सेब मंडियों तक नहीं पहुंच पाएंगे।
जिले के आराकोट-दुचाणु-किराणु मोटर मार्ग एक सप्ताह बंद होने से सेब बागवानों में बर्बाद के कगार पर है। नुराणु गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि बंगाण क्षेत्र में एक हजार से अधिक सेब की पेटियां पैक हो रखी है लेकिन आराकोट-दुचाणु-किराणु मोटर बंद होने से कम से कम 15 से 20 बागवानों के सेब सड़ने के कगार पर है।
उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग की सड़कें बंद होती है तो खुल जाती है लेकिन पीएमजेएसवाई सड़कें नहीं खुलती हैं। उन्होंने पीएम जेएसवाई पुरोला के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द मार्ग न खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्र के बाल चंद नेगी पूर्व प्रधान नूराणु, रोजी लाल, मखन सिंह, आदि ग्रामीणों बताया कि आपदा ने लोगों को पहले ही उजाड़ दिया है। ऐसे में इतनी लागत के बाद पैदा हुआ सेब अगर बाजार तक नहीं पहुंचा तो बागवानों की हालत बहुत खराब हो जाएगी। इसलिए हमारा सरकार से निवेदन है कि सड़कों की बहाली का काम युद्ध स्तर पर चलाए जाए।
गौरतलब है कि हिमाचल सीमा से सटे जिले का आरकोट बंगाण क्षेत्र सेब उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन जब सेब बागवान तैयार हो गये तब सड़कें बंद हो गई जिससे यहां के बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
घर में खाने को लेकर हुआ पिता-पुत्र में विवाद, बेटे ने पिस्तौल से बाप पर दाग दी गोली
'सारे जहां से अच्छा' एक्टर सनी हिंदुजा ने कहा- चौथी में इंजीनियर बनना था, सातवीं में ऐक्टर, मैं दोनों बन गया
मृणाल ठाकुर ने दिखाया फोटोग्राफी का हुनर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें